गिरिडीह. बॉस पब्लिक स्कूल में रविवार को दुर्गा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीपीओ जीतवाहन उरांव व गिरिडीह प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा उपस्थित थे। बच्चों ने इस अवसर पर माँ दुर्गा के विभिन्न रूपों को धारण कर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। उनकी आकर्षक वेशभूषा और शानदार प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
एसडीपीओ श्री उरांव व गिरिडीह प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री सिन्हा ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों के प्रति समझ बढ़ती है। स्कूल के आशुतोष तिवारी ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का धन्यवाद किया और कहा कि स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहता है।
