गिरिडीह : गिरिडीह जिले के देवरी थाना के भंडराटांड़ में नहाने के दौरान डोभा में डूबने से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना को लेकर बताया गया की कैरीडीह गांव निवासी रामचंद्र यादव का पुत्र रतन कुमार बुधवार की शाम स्नान के लिए गांव के बगल भंडराटांड़ स्थित डोभा में उतरा था. नहाने के दौरान रतन गहरे पानी में डूब गया.

घटना की सूचना पर आस-पास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गए, कई लोग पानी में उतरकर खोजबीन करने लगे. लगभग आधा घण्टे तक चली खोजबीन के बाद जाल डालकर बच्चे को बाहर निकाला गया. डोभा से बच्चा को निकाले जाने के बाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी ले जाया गया. जहां पर चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. बच्चे की मौत की घटना से परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
