गिरिडीह. गिरिडीह जिले में में एक बार फिर से बिजली संकट गहराने वाला है. यह समस्या करीब एक माह तक लोगों को झेलनी पड़ेगी. अब नए साल तक लोगों को बिजली संकट झेलनी पडेगी. ऐसे में लोगों की परेशानियां और बढ़ जाएगी. आज यानि गुरुवार से पूरे गिरिडीह में हर 1 घंटे बाद 2 घंटे की लोडशेडिंग होगी. डीवीसी के द्वारा बिजली कटौती का सबसे अधिक असर गिरिडीह शहर पर पड़ने वाला है. खासकर उन फीडरों में गुरुवार से व्यापक असर दिखेगा, जहां डीभीसी से डायरेक्ट बिजली आपूर्ति होती है. यानि यहां बिजली आपूर्ति पूरी तरह डीभीसी पर निर्भर है. बिजली विभाग की मानें तो गुरुवार से शहरी शहरी क्षेत्र के फीडर एक, दो और चार में हर एक घंटे के बाद दो घंटे तक बिजली गुल रहेगी. बताया जा रहा है कि डीभीसी के कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन में तकनीकों खामियां उत्पन्न हो गयी गई है, लिहाजा डीभीसी गिरिडीह की बिजली कटौती कर कोडरमा को आपूर्ति करेगा. ऐसे में गिरिडीह को अब 50 की जगह सिर्फ 20 मेगावाट ही बिजली आपूर्ति करेगा. यह समस्या तब – तक नियमित रूप से जारी रहेगु जब – तक कोडरमा थर्मल पावर की तकनीकी गड़बड़ी दूर नहीं हो जाती है.
