धनबाद: धनबाद के बरमसिया माल गोदाम में भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर हुए विवाद में ट्रक ड्राइवर पर गोली चला दी गई. घायल की पहचान श्रवण यादव के रूप में हुई है, जिसे गंभीर अवस्था में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) में भर्ती कराया गया है, परिजनों के अनुसार, बरमसिया एफसीआई लोडिंग प्वाइंट पर ट्रक मालिक भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे. इसी दौरान ठेकेदार संजय सिंह का पुत्र कुनाल सिंह अपने दो बॉक्सरों के साथ वहां पहुंचा और बिना किसी बहस के फायरिंग कर दी. गोली श्रवण यादव के दाहिने हाथ और जांघ में लगी, घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई, स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
