गिरिडीह में जामताड़ा के दो कुख्यात समेत पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, 50 हजार से अधिक नगदी, तीन मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद

क्राइम गिरिडीह

गिरिडीह. गिरिडीह में साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान गिरिडीह पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है. गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गांडेय थाना क्षेत्र से पुलिस की टीम ने छापेमारी पर जामताड़ा के दो कुख्यात समेत पांच साईबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जामताड़ा के जिन दो साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें अर्जुन मंडल और विजय मंडल शामिल है. इनके पास से पुलिस ने करीब 50 हजार रुपये से अधिक नगदी, तीन मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है. दोनों काफी कुख्यात साईबर अपराधी है और इनका नेटवर्क भी काफी मजबूत है. हालांकि अभी पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. बताया गया कि ये सभी साईबर अपराधी बिहार गए हुए थे और वहां से एक चारपहिया वाहन से वापस गिरिडीह लौट रहे थे. इसी दौरान इसकी भनक गिरिडीह पुलिस को लग गयी. सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी शुरु कर दी. इसी दौरान गांडेय में साईबर अपराधियों की गाड़ी ट्रक के पीछे खड़ी हो गयी. जैसे ही गाड़ी के चालक की नजर पुलिस पर पड़ी तो चालक सभी साईबर अपराधियों को गाड़ी से उतारकर फरार हो गया जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी पर सवार सभी साईबर अपराधियों को पकड़ लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *