गिरिडीह. गिरिडीह में साइबर थाना पुलिस को छापेमारी में अब – तक की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है. गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना पुलिस की टीम ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बुच्चा नावाडीह गांव में छापेमारी कर पांच ऐसे साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो न सिर्फ साइबर अपराध करने में मास्टरमाइंड है, बल्कि सभी पांचो साइबर अपराधी करोड़पति है जिनमें परवेज, तबरेज, नियाज़ समेत दो अन्य शामिल है. इन साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 15 से अधिक मोबाइल फोन, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड समेत कई अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं जिससे साइबर अपराध के जरिए करोड़ों रुपए के लेनदेन करने और ठगी करने का साक्ष्य पुलिस को मिला है. पांचों साइबर अपराधी देवघर, जामताड़ा और गिरिडीह जिला के रहने वाले हैं. ये सभी साइबर अपराधी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बुच्चा नावाडीह गांव में एक घर में बड़े पैमाने पर बकायदा कॉल सेंटर चलाकर साइबर अपराध करने का काम करते थे. इन लोगों के पास से बरामद किए गए मोबाइल में कई ऐसे एप्लीकेशन मिले हैं जिसे देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए हैं. जिस इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर इन पांचों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है वह इलाका पुलिस की नजर में साइबर अपराध के दायरे में नहीं आ रहा था. यही कारण है कि साइबर अपराधियों के द्वारा सेफ जोन बनाकर बुच्चा नावाडीह गांव में एक घर में कॉल सेंटर चला कर साइबर अपराध की घटना को अंजाम देने का काम किया जा रहा था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साइबर अपराधियों के खिलाफ की गई छापेमारी और गिरफ्तारी में यह कार्रवाई सबसे बड़ी है और इन पांचों साइबर अपराधियों की तलाश न सिर्फ गिरिडीह, बल्कि जामताड़ा और देवघर की पुलिस भी पिछले लंबे समय से कर रही थी.
