राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ के सम्मेलन में नई कमिटी का गठन

गिरिडीह

गिरिडीह. संगठन को मजबूत दिशा की ओर ले जाने के लिए सभी का सहयोग और समर्पण जरूरी है. उक्त बातें राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ओझा ने कही. वे राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ जिला इकाई गिरिडीह डिविजन के द्वितीय त्रिवार्षिक सम्मेलन सह नई कार्यकारिणी के गठन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि व्यवस्था, कुशलता और समन्वय के लिए संगठन जरूरी है. इसके आधार पर बड़े लक्ष्यों और उद्देश्यों को हासिल किया जा सकता है. संघ के संरक्षक तपेश्वर चौहान ने संगठन के महत्व को बताते हुए कहा कि संघ की ताकत इसके कार्यकर्ता हैं और संगठन को शक्तिशाली बनाने के लिए कार्यकर्ता बनने की आवश्यकता है. श्री चौहान ने अभिकर्ताओं की गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि राष्ट्रीय वियोग में सरकार का प्रतिनिधित्व करने में अभिकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है, लेकिन सरकार के द्वारा उचित पारिश्रमिक नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से सरकार से अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए संघर्ष की आवश्यकता है. जिला अध्यक्ष सुधीर आनन्द ने कहा कि राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता भारत सरकार की एक अभिन्न अंग है जो राष्ट्रीय बचत योजनाओं को पूरे देश में लागू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. जिला सचिव वीरेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए दृढ़ इच्छा और संकल्प शक्ति को मजबूत करने की आवश्यकता है. साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन के लक्ष्य की ओर काम करना होगा. सम्मेलन के दूसरे सत्र में पुरानी कमेटी को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ओझा के द्वारा भंग किया गया एवं 2025 – 2028 के लिए नई कमेटी का गठन किया गया जिसमें तपेश्वर चौहान को संरक्षक, सुधीर आनंद को जिला अध्यक्ष, वीरेंद्र कुमार पाठक को जिला सचिव, दया निधि सिंह, आराधना देवी, रमेश सोनकर, रवि चौरसिया और अशोक प्रसाद को उपाध्यक्ष, संजय कुमार, निलेश कुमार, धनेश्वर कुमार ठाकुर, विभा कुमारी और पंकज साहू को सह सचिव, जसप्रीत सिंह दुआ को कोषाध्यक्ष, रवि कश्यप को सह कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. अशोक कुमार को संगठन सचिव, सुशील कुमार यादव को सह संगठन सचिव मनोनीत किया गया. कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अनुराधा सिंह, मीता मुखर्जी, उदय गुप्ता, मधुकर कुमार, उदयन बनर्जी, राम प्रकाश राम, नीरा कुमारी खन्ना, बीना गुप्ता, विनीता देवी, रेखा गुप्ता, सोमा राय, अनीता गुप्ता, बिंदु देवी, कल्याणी, मीरा अठघरा, अंबर प्रसाद महतो, रेखा गुप्ता, गंगाधर ठाकुर, रंजीत वर्मा समेत 25 अभिकर्ता साथियों को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रखा गया. स्वागत भाषण सचिव बीरेंद्र कुमार पाठक, संचालन संरक्षक तपेश्वर चौहान ने की, वहीं धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष सुधीर आनन्द ने किया. राष्ट्रीय गान के साथ सम्मेलन की समाप्ति हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *