रांची. कांग्रेस छात्र संगठन (NSUI) के पूर्व प्रदेश महासचिव अभय कुमार ने रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सदस्यता ग्रहण कर ली. कुछ माह पूर्व NSUI से इस्तीफा दे चुके अभय कुमार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने विधानसभा परिसर में पार्टी की सदस्यता दिलाई. सदस्यता ग्रहण करने के बाद अभय कुमार ने कहा कि वे झामुमो की नीतियों, कार्य शैली और सरकार की छात्रों के मुद्दों के प्रति गंभीरता से काफी प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों की समस्याओं को समाधान तक पहुंचाने के लिए अब वे झामुमो के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे. अभय कुमार लंबे समय से छात्र हित के मुद्दों को उठाते रहे हैं. NSUI में रहते हुए उन्होंने कई बार धरना-प्रदर्शन कर छात्र समस्याओं को प्रमुखता से सामने रखा है. उन्होंने आगे बताया कि अब वे झारखंड मुक्ति मोर्चा के छात्र संगठन *झारखंड छात्र मोर्चा* ( JCM) के बैनर तले छात्र हित के लिए पूर्ण गंभीरता के साथ कार्य करेंगे. उनका कहना है कि संगठनात्मक दायित्वों के साथ वे प्रदेशभर में छात्रों की वास्तविक समस्याओं को सरकार तक पहुँचाने और समाधान सुनिश्चित कराने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएँगे.
