गिरिडीह. गिरिडीह जिले के पर्यटन स्थल उसरी (वाटर फ़ॉल) में आज अचानक पानी के तेज बहाव में चार युवक फँस गए. चारों युवक घूमने के लिए आए हुए थे. इसी दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में चारो युवक पानी के बीच में चले गए और अचानक पानी बढ़ गया.

इस घटना के बाद अफ़रा-तफ़री का माहौल उत्पन्न हो गया. आस – पास के ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे चारों युवक को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया. इसी बीच मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद चारों युवकों को पानी के तेज बहाव के बीच बाहर निकाला गया.