रक्तदान करने वाले विभिन्न संगठनों को गिरिडीह के डीसी ने किया सम्मानित

गिरिडीह

गिरिडीह. पपरवाटांड स्थित समाहरणालय के सभा कक्ष में आज रक्त अधिकोष गिरिडीह की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव, एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, रेड क्रॉस सोसाइटी के चैयरमेन अरविंद कुमार, सचिव विवेश जालान समेत जिले भर के विभिन्न रक्तदान शिविर लगाने वाले संगठनों के सदस्यों के साथ रक्तदाताओं को उपायुक्त के द्वारा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में सम्मान होने वाले रक्तदाता और रक्तदान शिविर लगाने वाले संगठन इसका असली हकदार है. क्योंकि इनके द्वारा एक बेहतर कार्य किया जा रहा है जिससे समाज में जागरूकता फैलने के साथ-साथ एक अच्छा संदेश भी लोगों के बीच जा रहा है. उन्होंने सभी संगठनों और रक्तदाताओं से अपील करते हुए कहा कि इसी तरह के नेक कार्य आगे भी करते रहें और जिला स्तर पर आज उन्हें जो सम्मान मिला है. आगे इससे बेहतर सम्मान दिलाने के काम जिला प्रशासन के द्वारा किया जाएगा और निश्चित रूप से जिला प्रशासन के द्वारा रक्तदाताओं और विभिन्न संगठनों के सहयोग से गिरिडीह जिले में लगातार ऐसे वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *