दुर्गापूजा शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को ले गिरिडीह जिला प्रशासन एक्टिव, जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में कई निर्णय

गिरिडीह

गिरिडीह. शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. इसी कड़ी में बुधवार को गिरिडीह के नगर भवन में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ. विमल कुमार, डीडीसी स्मृता कुमारी, अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरुआ, एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, उप नगर आयुक्त प्रशांत लायक के अलावे जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सभी इंस्पेक्टर, सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्य रूप से बताया गया की दुर्गा पूजा के मौके पर पूरे जिले में पूजा पंडालों में ड्रोन से नजर रखी जयेगी. इसके अलावे दुर्गा मंडपों व पंडालों में पार्किंग की व्यवस्था बेहतर रहेगी, पंडालों व मंडपों में पूजा समिति के पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के मोबाइल नंबर अंकित पोस्टर लगे रहेंगे,पंडाल में बिजली नहीं काटी जाएगी, लाइटिंग बेहतर तरीके से होगी और इसके अलावे साफ – सफाई के मुद्दे पर भी चर्चा की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *