गिरिडीह पुलिस ने किया बड़े मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 6 चोरी की बाइक और 3 गिरफ्तार

गिरिडीह

गिरिडीह. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए धनवार थाना क्षेत्र में एक बड़े मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने कुल छह चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ​यह कार्रवाई दिनांक 29.09.2025 को की गई जब एसपी को सूचना मिली कि चोरी की एक नीले रंग की मोटरसाइकिल धनवार क्षेत्र के बरजो की तरफ से लाई जा रही है। तत्काल वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर इरगा नदी के पास वाहन चेकिंग लगाई गई। ​चेकिंग के दौरान नीले रंग की एक अपाचे मोटरसाइकिल पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगी कजिसे पुलिस बल ने घेराबंदी करके पकड़ लिया।​

ऐसे हुआ खुलासा​ : पकड़े गए मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम मनउवर अंसारी (उम्र 23 वर्ष, सा० हरखी, थाना धनवार) बताया। पूछताछ में उसने बताया कि वह ‘हिंदुस्तान बाइक सर्विस सेंटर’ चलाता है। उसे उसके साथी अब्दुल सत्तार अंसारी (सा० लकठाही, थाना धनवार) ने लालच दिया था कि बिहार से अमर चौधरी नामक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिलें लाकर देगा जिन्हें वह अपने गैरेज में मॉडिफाई करके अच्छे मुनाफे पर बेच सकता है। इसी लालच में मनउवर अंसारी अपने साथी अब्दुल सत्तार के साथ मिलकर यह चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल (रजि. नं. JH02J7878) बेचने के फिराक में था, जिसपर वे जाली नंबर प्लेट लगाने वाले थे।

​बरामदगी और अन्य गिरफ्तारियां: मनउवर अंसारी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके पास से दो अन्य मोटरसाइकिलें (एक पैशन प्रो और एक यामाहा फाइज़र जिनके इंजन नंबर पेंट किए हुए थे) और एक मोबाइल जब्त किया। ​वहीं दूसरे मुख्य अभियुक्त अब्दुल सत्तार अंसारी (उम्र 26 वर्ष) के पास से दो और मोटरसाइकिलें (एक नीले रंग की अपाचे और एक हीरो स्पलेंडर) और एक मोबाइल जब्त किया गया। ​अब्दुल सत्तार की निशानदेही पर उनके एक अन्य साथी मो० आजाद अंसारी (सा० लकठाही, थाना धनवार) को भी गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल जब्त की गई।

कुल बरामदगी में शामिल हैं: कुल 6 मोटरसाइकिलें (2 अपाचे, 1 यामाहा फाइज़र, 2 हीरो स्पलेंडर, 1 हीरो पैशन प्रो)। 2 मोबाइल फोन।

गिरफ्तार अभियुक्त:​ मनउवर अंसारी (उम्र 23 वर्ष), अब्दुल सत्तार अंसारी (उम्र 26 वर्ष), मो० आजाद अंसारी (तीनों थाना धनवार, जिला गिरिडीह के निवासी हैं)

छापामारी दल: धनवार थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार पाल, जमुआ थाना प्रभारी मणिकान्त कुमार, घोड़थंभा ओपी प्रभारी, धर्मेन्द्र अग्रवाल, पुअनि नवल किशोर शर्मा, सअनि महती राम टुडू व अनिल उरांव तथा सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *