गिरिडीह. गिरिडीह पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे ‘आपका मोबाइल फिर से आपका’ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को एक बार फिर से एक कार्यक्रम का आयोजन कर कुल 313 लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल फोन दिया गया. इसे लेकर पपरवाटांड़ स्थित पुलिस केंद्र गिरिडीह के मल्टीपरपस हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान एसपी डॉ. विमल कुमार ने कुल 313 लोगों के बीच उनका खोया हुआ मोबाइल फोन सभी को सौंपा. इस बाबत एसपी डॉ. विमल कुमार ने कहा कि गिरिडीह पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे ‘आपका मोबाइल फिर से आपका’ कार्यक्रम के तहत लगातार लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उन्हें दिया जा रहा है और यह कार्यक्रम आगे भी लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर किसी का भी मोबाइल फोन चोरी होता है या कहीं गुम होता है तो तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे. पुलिस की टीम इस अभियान के तहत उनके मोबाइल फोन को ढूंढने का काम करेगी. इसके अलावे एसपी ने डायल 112 और डायल 1930 के महत्व के बारे में भी लोगों को अवगत कराया. इस मौके पर सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय नीरज कुमार सिंह, बगोदर सरिया के एसडीपीओ धनंजय कुमार राम के अलावे सभी थानों के इंस्पेक्टर थाना प्रभारी ओपी प्रभारी मौजूद रहे.
