जमुआ : जमीन विवाद में हुई फायरिंग और बमबाजी घटना के बाद एक्शन मोड में गिरिडीह पुलिस, देर रात कंट्रोल रूम में एसपी ने की हाई लेबल मीटिंग, चार डीएसपी व सात थाना प्रभारियों की टीम ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, आधा दर्जन से अधिक हिरासत में

क्राइम गिरिडीह

गिरिडीह. गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के कारोडीह-धरचांची में बीते दो दिन पूर्व हुए फायरिंग और बमबाजी की घटना के बाद पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गयी है. घटना में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर गिरिडीह पुलिस की टीम पिछले दो दिनों से ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रही है. बीती रात को इसी घटना को लेकर गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार ने कंट्रोल रूम में हाई लेबल मीटिंग की और घटना में शामिल दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.

देर रात करीब 100 से अधिक पुलिस जवानों के पुलिस पदाधिकारियों ने की छापेमारी: गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर बीती रात को एक बाऱ फिर से जिले के चार डीएसपी डीएसपी मुख्यालय नीरज कुमार सिंह, एसडीपीओ सदर जीतवाहन उरांव, खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, डीएसपी कौसर अली के साथ नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, राजधनवार थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार पाल, पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार, घोड़थम्भा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, महिला थाना प्रभारी दीपमाला कुमारी के साथ अन्य कई पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों के साथ ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान जहां नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ला से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया, वहीं अन्य इलाकों से भी करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है.

पूरी तरह से एक्शन में दिखी पुलिस: पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को करीब 100 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की टीम दर्जनों गाड़ियों के साथ इस छापेमारी अभियान में निकली. जैसे ही पुलिस की टीम नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला पहुंची तो इलाके में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. वहीं पुलिस जवानों ने कुरैशी मोहल्ला में घटना में शामिल लोगों के घरों में दस्तक देने लगी. इस दौरान पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में दिखी. पुलिस को देखकर कई युवक रात के अंधेरे में कोई छत से कूदकर भागने लगा तो कोई दीवार फांद कर. हालांकि पुलिस ने कुरैशी मोहल्ला से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं पचंबा थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने देर रात को ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलायी. इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में शामिल कई लोग पुलिस के ख़ौफ़ से अंडऱग्राउंड हो गये हैं. हालांकि पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *