- खंडोली, वाटर फॉल और मधुबन में उमड़ती है पर्यटकों की भीड़, नये वर्ष के स्वागत को ले पर्यटकों में दिख रहा है उत्साह
गिरिडीह. नववर्ष के आने में अब मात्र कुछ ही दिन ही बचें हैैं. जिसे देखते हुए एक ओर जहां गिरिडीह जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है, वहीं लोग पूरे उत्साह के साथ नये वर्ष का स्वागत करने के साथ ही पहली जनवरी को सेलिब्रट करने के लिए प्लानिंग करने में जुटे हुए हैं. इस बीच जिले के मुख्य पर्यटक स्थलों पर भी पिकनिक को लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही है. वर्ष 2025 को अलविदा कहने और 2026 का स्वागत करने के लिए लोगों में अजब सी बेताबी देखी जा रही है. चारों तरफ लोग अपने हर गम को भुलाकर नये तरीके से नये साल का स्वागत करने के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं. खासकर युवा वर्ग के साथ बच्चों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. नये साल के पहले दिन पहली जनवरी को किसी अच्छे पर्यटक स्थल पर पिकनिक मनाने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि 25 दिसंबर से ही विभिन्न पर्यटक स्थलों पर पिकनिक मनाने का सिलसिला शुरू हो जाता है. विभिन्न पर्यटक स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगती है. यहां तक कि गिरिडीह के अलावा दूसरे जिले व राज्यों से भी पर्यटकों का आना शुरू हो जाता है. लेकिन नये साल के पहले दिन को पिकनिक मनाने का एक अलग ही मजा होता है. लिहाजा, गिरिडीह के मुख्य पर्यटन स्थल खंडोली, वाटरफॉल, मधुबन सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में स्थित विभिन्न पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ती है. जिसे देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर भी सुरक्षा के खासे इंतजाम किये गये हैं.
- खंडोली व वाटर फॉल में कलकल हवायें और पानी
गिरिडीह शहर से महज दस किलामीटर की दूरी में स्थित खंडोली और वाटर फॉल में मौजूद प्राकृतिक दृश्य देखकर लोगों का मन पुलकित हो उठता है. बेंगाबाद रोड में स्थित खंडोली में स्थित पहाड़, डैम व पार्क के अनोखे संगम को देखकर लोग काफी उत्साहित होते हैं. यहां पर पिकनिक के दौरान आये पर्यटक एक ओर जहां पहाड़ पर चढ़ने का लुत्फ उठाते हैं, वहीं दूसरी और खंडोली में नौका विहार का एक अलग ही आनंद प्राप्त होता है. इस क्रम में पर्यटक पार्क भ्रमण के साथ नौका विहार के दौरान डैम में मौजूद साइबेरियन पक्षी को देखकर उनका मन खिल उठता है. वहीं वाटर फॉल में मौजूद प्राकृतिक मनोरम खुद ब खुद पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं. गिरिडीह – धनबाद रोड में मुख्य मार्ग से करीब तीन किलोमीटर अंदर जंगल में स्थित वाटर फॉल में गिरने वाले झरने का पानी दूर से ही सुनाई देता है. यहां पर जंगल, पहाड़ और उससे गिरने वाले झरने के मनोरम दृश्य को देखकर पर्यटक काफी रोमांचित होते है.

- विदेशी पक्षियों का लूत्फ उठा रहे हैं पर्यटक
खंडोली में नौका विहार का एक अलग ही मजा है. यहां पर नौका विहार के दौरान डैम में मौजूद विदेशी पक्षियों को देखकर पर्यटकों का मन काफी रोमांचित हो रहा है. खासकर इस वर्ष अधिक ठंड होने के कारण खंडोली डैम में साइबेरियन पक्षियों का जमावड़ा लगा हुआ है. कई पर्यटक सिर्फ विदेशी मेहमानों को देखने के लिए दूर-दूर से खंडोली आते है. इस दौरान वे नौका विहार करते हुए नजदीक से डैम के पानी में तैरते हुए विदेशी मेहमानों को देखने के साथ ही उनकी तस्वीर को अपने कैमरे में कैद करते हैं.

- मधुबन में भी उमड़ने लगी है पर्यटकों की भीड़
गिरिडीह के पीरटांड़ प्रखंड के मधुबन में स्थित विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पाश्र्वनाथ में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगती है. आध्यात्मिक दृष्टिकोण से जैनियों के लिए महत्वपूर्ण होने के साथ ही पारसनाथ पहाड़ पर्यटकों के आकर्षण का भी मुख्य केंद्र रहा है. यही कारण है कि दिसंबर का महीना शुरू होते ही देश के विभिन्न हिस्सों से लोग यहां पर भगवान पाश्र्वनाथ का दर्शन करने के साथ ही पहाड़ का भ्रमण करने के लिए आने लगते हैं. वहीं नववर्ष में पिकनिक मनाने के बहाने भी बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पर घूमने के लिए आते हैं और पारसनाथ पहाड़ पर पैदल चढ़कर पर्वतारोहन का लुत्फ उठाते हैं.
