सरकारी स्कूल के बच्चों को अब मिलेगा डिजिटल रिपोर्ट कार्ड

गिरिडीह

गिरिडीह. सरकारी स्कूल के बच्चों को अब डिजिटल रिपोर्ट कार्ड मिलेगा. पायलट प्रोजेक्ट के रुप में राज्य के 80 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में इसकी शुरुआत की जाएगी. इसके बाद सभी सरकारी स्कूल में डिजिटल रिपोर्ट कार्ड बच्चों को देने की योजना है. सर जेसी बोस स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में 5 दिसंबर शुक्रवार को पहली बार डिजिटल रिपोर्ट कार्ड जारी होगा. सर जेसी बोस एसओई गर्ल्स गिरिडीह के प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि डिजिटल रिपोर्ट कार्ड में विद्यार्थियों के सबमिटिव असिस्मेंट वन (एसए-वन) में प्राप्त अंकों के विवरण के तहत स्कॉलास्टिक और को-स्कॉलास्टिक की कैटेगरी में रिपोर्ट कार्ड तैयार किया गया है. इसमें टर्म वन रेल मासिक परीक्षा के 40 प्रतिशत अंक और एसए-वन के 60 प्रतिशत अंक को जोड़कर रिपोर्ट कार्ड तैयार किया गया है. बताया कि 5 दिसंबर को स्कूल में ओपेन हाउस है जिसमें डिजिटल रिपोर्ट कार्ड प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया जाएगा.

  • डिजिटल रिपोर्ट कार्ड से शिक्षकों के प्रति बदलेगी सोच

यहां बता दें कि सर जेसी बोस एसआई गिरिडीह में डिजिटल रिपोर्ट कार्ड तैयार करने में सारा डिजिटाइलेजशन का कार्य उन्हीं शिक्षकों ने पूरा किया है जिन्होंने अपनी शिक्षण सामग्री को भी ससमय पूरा किया है. शिक्षकों ने शिक्षण कार्य पूरा करने के साथ डिजिटाइलेजशन का कार्य पूरा करके सरकारी शिक्षकों के प्रति सोच को बदलने का भी उदाहरण प्रस्तुत किया है. इसके लिए प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा ने शिक्षकों की मेहनत की सराहना की है. उन्होंने बताया कि डिजिटल रिपोर्ट कार्ड को लेकर ई-विद्यावाहिनी में पोर्टल कॉर्नर लांच किया गया है जिसमें रिपोर्ट कार्ड को अपलोड किया जा रहा है.

  • दस बिंदुओं पर की गई है ग्रेडिंग

प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा ने बताया कि डिजिटल रिपोर्ट कार्ड में विद्यार्थियों के सह शैक्षिक क्रियाकलापों में 10 बिंदुओं पर शिक्षकों द्वारा ग्रेडिंग की गई है जिसमें अटेडेंस, डिसीप्लीन, अवेयरनेस, हेल्थ एंड हाईजीन, फाइन आर्ट, डिसीजन मेकिंग, लीडरशिप स्कील, क्रिएटिव स्कील सहित अन्य बिंदु शामिल है. बताया कि इसे चार भाग ए, बी, सी और डी में आवंटित किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *