मंत्री सुदिव्य कुमार, दीपिका पाण्डेय समेत कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
गिरिडीह : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का गुरुवार को विधिवत उद्घाटन देवघर के झारखंड बिहार बॉर्डर दुम्मा में पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, मंत्री दीपिका सिंह पांडे, मंत्री संजय यादव, देवघर विधायक सुरेश पासवान, सारठ विधायक चुन्ना सिंह, भाजपा से जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर, देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, देवघर एसपी ने सयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। दुम्मा बॉर्डर पर पहले मंत्री और अधिकारियों ने वैदिक मंत्रोपचार के साथ विधिवत पूजा की। उसके बाद तोरणद्वार पर फीता काटकर उद्घाटन किया।
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि श्रावणी मेला को लेकर लगातार तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी और आज मेले का शुभारंभ कर दिया गया है। अत्यधिक सुविधा कैसे दी जाए, उसको लेकर काम किए गए हैं। श्रद्धालुओं के लिए AI तकनीक से चैट बॉक्स और क्यों आर कोड से सुझाव के लिए इस बार किया गया है। पूरे देवघर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। कांवरिया पथ पर मखमली बालू के अलावे तमाम सुविधाएं श्रद्धालुओं के लिए मुकम्मल की गई है ताकि देवघर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को एक सुखदानुभूति हो।
मंत्री दीपिका सिंह पांडे ने कहा कि वह इसी क्षेत्र से आती है और बाबा बैद्यनाथ की असीम कृपा उन पर और राज्य पर हमेशा बनी रहती है। आज मेले का विधिवत उद्घाटन कर लिया गया है। श्रद्धालु के लिए तमाम सुविधाएं सुदृढ़ कर ली गई है।
मंच पर संबोधित करते हुए देवघर डीसी ने कहा कि AI तकनीक से चैट बॉक्स और क्यूआर कोड से इस बार श्रद्धालुओं की शिकायत का निपटारा किया जाएगा। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तमाम सुविधाएं पूरी कर ली गई है।
