रांची. राजधानी रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा हॉकी स्टेडियम में महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग के दूसरे सीजन की भव्य शुरुआत की गई. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कल्पना सोरेन शामिल हुईं. उद्घाटन समारोह में मिस वर्ल्ड 2017 और बॉलीवुड स्टार मानुषी छिल्लर की विशेष प्रस्तुति ने चार चांद लगाए. वहीं रंगारंग कार्यक्रम ने पूरे स्टेडियम को उत्साह और जोश से भर दिया. उद्घाटन मुकाबला रांची रॉयल्स और एसजी पाइपर्स के बीच खेला गया. इस मैच में दोनों टीमों ने अपने मजबूत और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरकर लीग के दूसरे सीजन की शानदार शुरुआत की. उद्घाटन मुकाबले में एसजी पाइपर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम रांची रॉयल्स को 2–0 से शिकस्त दी और जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की. मैच के बाद एसजी पाइपर्स की कप्तान नवनीत कौर ने टीम के प्रदर्शन पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल और सामंजस्य के साथ खेल दिखाया. आने वाले मुकाबलों में भी इसी रणनीति के साथ मैदान पर उतरकर जीत हासिल करने का लक्ष्य रहेगा.
