गिरिडीह. गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अकदोनी कला में सीसीएल की जमीन पर स्थित पेड़ काटने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर सीसीएल के सुरक्षा प्रभारी नकुल कुमार नायक ने मुफ्फसिल थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने दिए आवेदन में कहा है कि उन्हें महेंद्र कुमार यादव एवं अनिल कुमार यादव द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ था कि ओमप्रकाश सिंह द्वारा सीसीएल के जमीन पर स्थित सीमर का बड़ा पेड़ काटकर गिरा दिया गया है. मामले को लेकर उनके द्वारा जांच पड़ताल किया गया जिसमें उन्हें मामला सही मिला. इधर अनिल कुमार यादव ने कहा कि उनके घर के पास पेड़ काटकर गिराकर छोड़ दिया गया है जिससे उनके मकान को क्षति पहुंची है और पेड़ गिरे रहने के कारण वह मरम्मति कार्य भी नहीं करवा पा रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि गिरे हुए पेड़ को अविलंब हटाया जाए. इधर मामले को लेकर जब सीसीएल के सुरक्षा प्रभारी नकुल कुमार नायक से फोन के माध्यम से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि मुफ्फसिल थाना में लिखित आवेदन देने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. इसके बाद अब वह ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करवाएंगे. वहीं पूरे मामले की जानकारी के लिए जब ओमप्रकाश सिंह से सम्पर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया. विदित हो कि ओमप्रकाश सिंह पर सीसीएल के जमीन पर हरे भरे पेड़ काटने से पूर्व भी सीसीएल के जमीन पर कब्जा कर दो बड़े घरों का निर्माण कराने का आरोप लगा था और इसे लेकर सीसीएल के जीएम को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग भी की गई थी.
