गिरिडीह. जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान 65 वर्षीय जुमन मियां के रूप में हुई है. मारपीट की यह घटना सरिया थाना क्षेत्र के मनदरामो पश्चिमी पंचायत अंतर्गत कुम्भाटांड़ गांव की है. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. बताया गया कि गांव के तिलक पासवान वगैरह एवं जुमन मियाँ के परिवार के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था. जिसपर निर्माण कार्य किया जा रहा था, उसी को रोकने गए तिलक पासवान, शिवदयाल पासवान वगैरह पहुंचे थे जहां विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष के लोगों की ओर से एक – दूसरे पर लाठी – डंडे तथा धारदार हथियारों से हमला शुरू हो गया जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए. वहीं घायलों में से एक वृद्ध की मौत रास्ते में इलाज के लिए ले जाने के दौरान हो गयी है. इधर घटना के बाद सरिया पुलिस मौक़े पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरु कर दी है.
