गिरिडीह. गांडेय प्रखंड अंतर्गत महेशमुंडा चौक पर मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. चौक के पास एक तीखी मोड़ पर अनियंत्रित होकर बालू से लदा एक ट्रक पलट गया जिससे चौक पर मौजूद लगभग आधा दर्जन दुकानें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात एक तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक महेशमुंडा चौक की ओर आ रहा था. चौक के पास तीखी मोड़ पर ड्राइवर ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया. ट्रक अनियंत्रित होकर बैंक ऑफ इंडिया के समीप भीषण तरीके से पलट गया. ट्रक पलटने से आसपास की दुकानें उसकी चपेट में आ गईं और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे में कई छोटे दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ है. क्षतिग्रस्त होने वाली दुकानों में प्रमुख रूप से नकुल ठाकुर की पान दुकान, छठु ठाकुर का मिष्ठान भंडार, बिरजू ठाकुर का सैलून, मंगरु होटल और अन्य छोटी दुकानें शामिल है. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और रात में ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस हादसे में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन दुकानदारों को आर्थिक रूप से क्षति पहुंची है.
