गिरिडीह. बगोदर थाना क्षेत्र के दोन्दलों पंचायत के बनपुरा मुख्य मार्ग पर रविवार की सुबह एक जोरदार सड़क हादसा हुआ जहां पल्सर बाइक और सुपर स्प्लेंडर की आमने–सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पल्सर सवार पचम्बा निवासी है, जबकि सुपर स्प्लेंडर सवार कुसमर्जा का रहने वाला बताया जा रहा है. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. ग्रामीणों ने तत्काल दोनों घायलों को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजने की व्यवस्था की.
