चमचमाती एक्सयूवी और पानी के पेटियों से भरी ट्रक से की जा रही थी अवैध शराब की तस्करी

गिरिडीह
  • पुलिस ने मारा छापा दोनों वाहन जब्त, तीन गिरफ्तार, करीब 29 लाख के शराब जब्त

गिरिडीह. गिरिडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात को गिरिडीह – डुमरी मुख्य पथ पर पीरटांड़ थाना के समीप से अवैध शराब तस्करी करने वाले माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पानी लदी एक ट्रक और चमचमाती एक्सयूवी वाहन से करीब 29 लाख की शराब को जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें ट्रक का चालक राजस्थान के उदागा का रहने वाला मुबारिक, रांची का रहने वाला राहुल शर्मा और बालमुकुंद कुमार निराला उर्फ महादेव गणेश और एक्सयूवी 500 वाहन का चालक रोहित गोप शामिल है जो खूंटी – तोरपा का रहने वाला है. उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर दी.

उन्होंने बताया कि बीती रात को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरिडीह – डुमरी मुख्य पथ पर अवैध शराब लदी एक ट्रक और कुछ अज्ञात तस्करों के द्वारा संगठित रूप से शराब की तस्करी एक छोटी गाड़ी से एस्कॉर्ट करके किया जा रहा है. सूचना के बाद डुमरी के एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और गिरिडीह – डुमरी मुख्य मार्ग पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने पहले शराब लदी ट्रक जिसमें करीब 380 पेटी अवैध शराब लोड थी और फिर एक्सयूवी वाहन को पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि जब्त शराब की कीमत बाजार में करीब 29 लख रुपए है. छापेमारी दल में एसडीपीओ सुमित प्रसाद के अलावे, डुमरी इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार, जितेंद्र सिंह और भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *