गिरिडीह: गावां वन प्रक्षेत्र के ग्राम गुमगी में वन विभाग ने पुलिस बल के साथ मिलकर अवैध वन अपराध के खिलाफ छापेमारी की। यह कार्रवाई वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में की गई। छापेमारी के दौरान मौके से एक अवैध आरा मशीन और बड़ी मात्रा में लकड़ी के बोटे जब्त किए गए। वन विभाग ने जब्त सामग्री को नियमानुसार अपने कब्जे में ले लिया है। वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत वनवाद दायर किया जाएगा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि इस तरह का वन अपराध बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई में प्रभारी वनपाल अभीमीत राज, राजेंद्र प्रसाद, वन उप परिसर पदाधिकारी रणजीत प्रभाकर, रवीश कुमार, शशि कुमार, रवीश कुमार, गौतम दास, सुरेश कुमार महतो, सुधीर बेसरा, आलोक मोहन पांडेय, हीरालाल पंडित समेत अन्य वनकर्मी मौजूद थे।
