गिरिडीह. गिरिडीह की पचंबा थाना पुलिस पचंबा थाना क्षेत्र के डंडियाडीह में बीते 30 अक्टूबर को हुए एक नाबालिग छात्रा (मेहजबीन परवीन) के संदिग्ध परिस्थिति में हुए मौत मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है. जिस युवक को हिरासत में लिया गया है, वह पचंबा थाना क्षेत्र के डंडियाडीह का ही रहने वाला मो. अरमान है. अरमान को पचंबा थाना पुलिस ने बीती रात को उसके घर से ही हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डंडियाडीह निवासी नाबालिग छात्रा महजबीन परवीन की हत्या मो. अरमान नामक युवक के ही द्वारा किए जाने की बात बताई जा रही है. हालांकि पुलिस अभी यह स्पष्ट रूप से नहीं बता रही है कि इस हत्या के पीछे का कारण क्या है. बता दें कि बीते 30 अक्टूबर को पचंबा थाना क्षेत्र के डंडियाडीह में महजबीन परवीन का शव उसके घर के छत के ऊपर संदिग्ध परिस्थिति में कपड़ा सुखाने वाली रस्सी में फंदे से लटका हुआ पाया गया था. इसके बाद परिजनों ने पचंबा थाना पुलिस को आवेदन देकर हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की जांच-पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार के द्वारा पूरे मामले की गहनता से लगातार जांच की जा रही थी और कई लोगों से पूछताछ भी की गई थी. इसी बीच पुलिस को मिले अहम सुराग के बाद पुलिस ने अरमान को हिरासत में ले लिया है.
