गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह में ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान का अमानवीय चेहरा सामने आया है। मंगलवार को शहर के जेपी चौक पर ‘नो एंट्री’ में घुस गई एक ट्रेलर गाड़ी के चालक को होमगार्ड के जवान ने पीट दिया। इस दौरान गुस्से में आकर उसने गाड़ी के केबिन का शीशा भी तोड़ डाला। जानकारी के मुताबिक राजस्थान से मार्बल लेकर यह ट्रेलर गिरिडीह आया था। चालक को स्थानीय रास्तों की जानकारी नहीं थी, जिसकी वजह से वह गलती से उस रास्ते में घुस गया जहां भारी गाड़ियों की एंट्री पर प्रतिबंध है। जवान का यह बर्ताव देख आसपास के लोग जमा हो गए और उन्होंने इसका विरोध किया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
