गिरिडीह. शनिवार को गिरिडीह शहर के गांधी चौक स्थित अशोका होटल के सामने भारी बारिश में एक बच्चा नाले के तेज बहाव में बह गया. घटना के बाद से ही बच्चे की तलाश में पुलिस और स्थानीय लोग जुटे हुए हैं. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम करीब छह बजे शुरू हुई भारी बारिश के कारण नाले में पानी का स्तर काफी बढ़ गया था. बताया जाता है कि मंगरोडीह निवासी दीपक ठाकुर अपनी पत्नी व दो वर्षीय बच्चे के साथ पैदल जा रहे थे. इस क्रम में उसकी पत्नी फिसलकर नाले में गिर गयी जिसके गोद में दो वर्षीय बच्चा था. इसके बाद महिला को बाहर निकाल लिया गया, जबकि बच्चा पानी में ही बह गया.
घटना की खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. प्रशासन और पुलिस ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया. बच्चे की तलाश के लिए जेसीबी मशीन की मदद से नाले के स्लैब को भी तोड़ा गया. स्थानीय लोग भी बचाव दल की मदद कर रहे थे. इस दर्दनाक घटना के बाद बच्चे के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. खबर लिखे जाने तक बच्चे की तलाश जारी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. बच्चे के माता-पिता इतने बदहवाश हैं कि वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है.