गिरिडीह. जन समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक मंगवार और शुक्रवार को उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित किया जाता है. इसी क्रम में मंगवार को उपायुक्त अपने कार्यालय कक्ष में जनता से मिले एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए. आयोजित जनता दरबार में कुल 52 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें भूमि विवाद, पेंशन, पारिवारिक समस्याएं, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, आवास, राशन कार्ड और से संबंधित विषय प्रमुख रहे। उपायुक्त ने सभी आवेदनों पर गंभीरता से सुनवाई की और कई मामलों का निष्पादन मौके पर ही कर दिया. उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक आवेदन पर संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई के साथ काम करें, ताकि जनता को अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़े. साथ ही सभी आवेदनों को जन समाधान पोर्टल पर निश्चित रूप से तय समय सीमा के अंदर अपलोड करना सुनिश्चित करें।यह पोर्टल विशेष रूप से जन समस्याओं का त्वरित निष्पादन और करवाई से ऑनलाइन अवगत करने हेतु बनाया गया है .
