गिरिडीह. मध्य प्रदेश के इंदौर में आधुनिक पेंटाथलॉन फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 5 से 7 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले आधुनिक पेंटाथलॉन नेशनल चैंपियनशिप बाइयेथेल/ट्रिएथल प्रतिस्पर्धा 2025 में सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के एकमात्र खिलाड़ी कक्षा सातवीं के जपजीव सिंह सलूजा का चयन हुआ है जो निर्धारित प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन दे रहे हैं। भारत के 22 विभिन्न राज्यों से आए 400 से अधिक खिलाड़ियों ने इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया है। झारखंड के रांची और जमशेदपुर से भी अन्य खिलाड़ियों का चयन हुआ है, पर गिरिडीह क्षेत्र से जपजीव सिंह सलूजा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में बाइयेथेल के लिए भाग ले रहे हैं। बाइयेथेल की इस श्रेणी में तैराकी और रनिंग आते हैं जिसमें उन्होंने 100 मीटर तैराकी और 400 मीटर रनिंग प्रतियोगिता में भाग लिया है। इस अनोखी प्रतियोगिता में उनके चयन से संपूर्ण विद्यालय परिवार उत्साहित हैं। विद्यालय के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने इस राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में उनके चयन के लिए शुभकामना व्यक्त किया है और उसके जीत की कामना की है। ओलिंपिक के महत्वपूर्ण खेलों में शुमार मॉडर्न पेंटाथलॉन एक ऐसा खेल है जो एथलीटों की बहुमुखी प्रतिभा और सहनशक्ति का परीक्षण करती है। इसमें पांच अलग-अलग स्पर्धाएं शामिल हैं। इन स्पर्धाओं में फेंसिंग, तैराकी, घुड़सवारी और लेज़र रनिंग-शूटिंग शामिल हैं, यह खेल 1912 से ओलंपिक का हिस्सा है और एथलीट के पूरे शारीरिक और मानसिक विकास को प्रदर्शित करता है।
