गिरिडीह. झारखंड के स्थापना दिवस के अवसर पर गिरिडीह पुलिस प्रशासन ने एक सराहनीय पहल की. एएसपी अभियान सुरजीत कुमार ने पारसनाथ के सुदूरवर्ती और नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात सीआरपीएफ 154 बटालियन के विभिन्न कैंपों में जाकर जवानों के बीच मिठाई वितरित की और उनका हौसला बढ़ाया. राज्य के स्थापना दिवस को खास बनाते हुए एएसपी सुरजीत कुमार ने इन दुर्गम क्षेत्रों में देश की सुरक्षा में लगे जवानों की त्याग और समर्पण की सराहना की. उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनकी विषम परिस्थितियों में की जा रही सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया. इस मौके पर थाना प्रभारी मधुबन समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
