गिरिडीह. झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर पूरे राज्य में रजत जयंती समारोह धूमधाम के साथ 15 नवंबर को मनाया जायेगा. हालांकि इसके पूर्व से ही पूरे राज्य के अलग-अलग जिलों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में गिरिडीह जिले में भी पिछले 11 नवंबर से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से झारखंड की लोक संस्कृति, परंपरा और झारखंड के गौरवशाली इतिहास के बारे में आम लोगों को जागरूकता अभियान सह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में गरुवार को जिला प्रशासन की ओर से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. यह साइकिल रैली शहर के झंडा मैदान से निकलकर खंडोली तक पहुंची. साइकिल रैली में मुख्य रूप से गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ. विमल कुमार, डीडीसी स्मृता कुमारी, डीएफओ मनीष तिवारी, एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते के अलावे तमाम अधिकारी शामिल हुए.
