गिरिडीह. झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू शुक्रवार को गिरिडीह एयरपोर्ट से एक चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए. वे दिल्ली में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. मंत्री श्री सुदिव्य ने बताया कि वह मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर दिल्ली जा रहे हैं. दिल्ली में होने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होने का मुख्य उद्देश्य झारखंड में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना है. कहा कि इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में वह देश-विदेश के उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे और उन्हें झारखंड में उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित करेंगे.
