झारखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समरोह: झंडा मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री सुदिव्य कुमार, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद समेत तमाम अधिकारी हुए शामिल

गिरिडीह

गिरिडीह. झारखण्ड राज स्थापना दिवस (रजत जयंती) समारोह के मौके पर पूरे राज्य भर में शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत गिरिडीह में झंडा मैदान में जिला प्रशासन की ओर से झारखंड राज्य गठन हुए 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में रजत जयंती समारोह के मौके पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद, गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ. विमल कुमार, जेएमएम के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा समेत जिले के तमाम पदाधिकारी और कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद समेत तमाम अधिकारियों का जेएसएलपीएस की महिलाओं के द्वारा पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. इसके बाद मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफ़राज़ अहमद समेत तमाम अधिकारियों ने झंडा मैदान में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया. इसके बाद तमाम अधिकारियों ने सबसे पहले बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में जिले भर से हजारों की संख्या में गिरिडीह के लोग शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान जेएसएलपीएस महिला समूह के द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति की गई, वहीं कला संगम के कलाकारों के द्वारा भी अपने कला की प्रस्तुति की गई. इस दौरान मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने झारखंड राज्य के गठन हुए 25 वर्ष पूरे होने पर सबसे पहले पूरे झारखंड वासियों को इसकी शुभकामनाएं दी और इसके बाद झारखंड की लोक संस्कृति परंपरा और झारखंड के गौरवशाली इतिहास के बारे में विस्तार पूर्वक लोगों को बताया. इतना ही नहीं, मंत्री श्री सोनू ने झारखंड सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को विस्तार से जानकारी दी. साथ ही उन्होंने झारखंड को और विकसित राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा किये जा रहे कार्यों से संबंधित जानकारियां आम लोगों को दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *