गिरिडीह. झारखंड राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती समारोह) की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. 15 नवंबर को झारखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर पूरे गिरिडीह जिले में जिला प्रशासन के द्वारा अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. हालांकि पिछले 11 नवंबर से ही जिले में जिला प्रशासन की ओर से स्थापना दिवस समारोह को लेकर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
इन सब के बीच स्थापना दिवस समारोह को धूमधाम के साथ मनाने को लेकर सभी सरकारी कार्यालयों व अधिकारियों के घर से लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर बैनर पोस्टर और झारखंड की लोक संस्कृति परंपरा व वीर सपूतों के चित्र कलाकारों के द्वारा बनाकर पूरे शहर को सुंदर तरीके से सजाया जा रहा है.
जगह-जगह कलाकारों के द्वारा दीवारों पर चित्रकला के जरिए झारखंड के गौरवशाली इतिहास से लोगों को अवगत कराने का काम किया जा रहा है.

