गिरिडीह. शहरी क्षेत्र व आसपास के इलाकों में लगातार हो रही मवेशी चोरी व तस्करी के रोकथाम करने की मांग को लेकर आज जेएलकेएम नेता नागेंद्र चंद्रवंशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार से मिला और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. बताया कि इन दिनों पशुओं की चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, कई मामलों में गिरफ्तारियां भी हुई है. बावजूद इसके मवेशियों की चोरी जारी है. ऐसा ही एक मामला नगर थाना क्षेत्र के चिरैयाघाट में सामने आया है जहां मंगलवार की शाम को अशोक यादव नामक एक व्यक्ति के खटाल से एक दुधारू मवेशी को खोलकर एक युवक ले जा रहे था. लोगों के सहयोग से अरमान कुरैशी नामक युवक को पकड़ लिया गया और उसे पुलिस के हवाले भी कर दिया गया. स्थानीय लोगों के द्वारा पूछताछ करने पर उक्त युवक ने कुरैशी मुहल्ला के रहने वाले लतिफ कुरैशी के कहने पर मवेशी चोरी करने और उसे देने की बात स्वीकार की. अशोक यादव ने बताया कि दो दिन पूर्व उसके खटाल से काली रंग की बाछी (गाय का बच्चा) की चोरी कर ली गई थी, जिसकी सूचना भी नगर थाना को दी गई थी. उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द पुलिस – प्रशासन मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.
