गिरिडीह. झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कार्यालय में महिला मोर्चा की मीटिंग की गई. मीटिंग की अध्यक्षता प्रमिला मेहरा के द्वारा किया गया. मीटिंग में मुख्य रूप से महिला मोर्चा विस्तार को लेकर चर्चा की गयी. बताया गया कि प्रखंड से लेकर पंचायत तक संगठन का विस्तार करना है और नए सदस्यों को जोड़ना है. शहरी क्षेत्र में भी नगर कमेटी का विस्तार करना है और नए सदस्यों को जोड़ना है. राज्य सरकार के द्वारा जितने भी योजनाएं चलाई जा रही है, उसके बारे में महिलाओं को जागरूक करना, शिक्षा के संदर्भ में जो भी योजना है, उसके बारे में जागरूक करना, छात्राएं अधिक लाभ उठा सके, उसके लिए माता-पिता को जागरूक करना, संगठन की मजबूती के लिए हर तरह से महिला खुद सशक्त हो और प्रखंड स्तर की जो कमेटी है, युवा कमेटी है, उससे सहयोग लेकर महिला कमेटी को मजबूत करने पर अधिक से अधिक जोर दिया गया ताकि थाना से संबंधित जो समस्या है, प्रखंड से संबंधित जो समस्या है, महिलाएं इस समस्या का समाधान स्वयं भी कर सके, इसके लिए अधिक से अधिक जानकारी रखना है. महिला मोर्चा के जिला कमेटी को सशक्त करने के लिए खुद का फंड कैसे व्यवस्था हो, इसपर भी चर्चा की गयी. हर महिला रोजगार से जुड़ सके ताकि वह आत्मनिर्भर हो और स्वावलंबन हो, इसपर विशेष कार्यक्रम भी महिला संगठन के माध्यम से जिला कमेटी के सहयोग से चलाया जाएगा. मीटिंग में ज्योति सोरेन, अनीता हेम्ब्रम, तानिया कुमारी, पूजा मुर्मू, देना देवी, सुमित्रा कुमारी, अंजलि किस्कू, अनामिका किस्कू, रतन देवी हांसदा, अपर्णा हांसदा, प्रमिला टुडू, शांति देवी, नंद सिंह, आरती देवी, सोनी, शहनाज खातून, रुखसार खातून, रूबी खातून, सरिता बेसरा, सावित्री देवी, ममता देवी आदि महिलाएं शामिल थी.
