- प्रदर्शन कार्यक्रम, विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
गिरिडीह. सरिया हजारीबाग रोड स्टेशन में यात्री सुविधाओं समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले हजारीबाग रोड स्टेशन में एक दिवसीय धरना दिया गया. कार्यक्रम की शुरुआत रेलवे ट्रैक्शन कॉलोनी झामुमो कार्यालय से शुरु हुई जो जुलूस की शक्ल में सरिया बाजार का भ्रमण करते हहुए स्टेशन परिसर पहुंच कर धरना में तब्दील हो गया. यहां नेताओं ने कहा का सरिया का हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन डिवीजन का महत्वपूर्ण स्टेशन है. अंग्रेजी हुकूमत के समय के यह स्टेशन में जो सुविधाओं थी आज समय के अनुरूप इसमें इजाफा नहीं हुआ. इस स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची राजधानी एक्सप्रेस,हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस, सवर्ण जयंती एक्सप्रेस ,पूर्वा एक्सप्रेस समेत महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाय. इस स्टेशन से गिरिडीह जिले के राजधनवार, डोरंडा,खोरीमहुआ, जमुआ, बिरनी प्रखंड के कई पंचायतों के लोग आवागमन करते है. वहीं हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़, बरकट्ठा, टाटीझरिया के इलाके के लोगों का आवागमन का मुख्य स्टेशन है. साथ ही गुड्स रैक के लिये यह स्टेशन मुख्य रूप से वर्षों से है. इसलिए यह स्टेशन धनबाद डिवीजन में राजस्व के मामले मे दूसरे स्थान पर है. इन तमाम मुद्दों व जनसमस्याओं को लेकर धनबाद डीआरएम के नाम मांग पत्र स्टेशन प्रबन्धक आर के लाल को सौंपा गया. मौके पर झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक मंडल, राजेश मंडल, शंकर मंडल, अशोक दास समेत अन्य लोग मौजूद थे.
