गिरिडीह. संयुक्त निदेशक (जनजातीय कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली) वेद प्रकाश मीणा ने गिरिडीह प्रखंड के फुलजोरी, बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत चमरखों, चनकियारी में संचालित आदि कर्मयोगी सेंटर का निरीक्षण किया। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी जयप्रकाश मेहरा और प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील मुर्मू समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में संयुक्त निदेशक ने आदि कर्मयोगी केंद्र के संचालन, रख-रखाव व अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण आजीविका, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, स्वच्छता, पोषण और किसान कल्याण जैसी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में भी ग्रामीणों को बताया और विकास कार्यों की समीक्षा की तथा ग्रामीणों को उनकी सहभागिता से विकास को गति देने का संदेश दिया गया। संयुक्त निदेशक ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत स्तर पर जन-जागरूकता, पारदर्शिता एवं ग्राम विकास की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना है। इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याओं और सुझावों को भी सुना गया, जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं और विकास योजनाओं पर चर्चा की गई।
