गिरिडीह. नगर थाना में पुलिस प्रशासन और सर्राफा संघ की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. इस अहम बैठक में शहर की सुरक्षा व्यवस्था यातायात नियंत्रण सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाने पर जोर दिया गया. ट्रैफिक सुधार पर कई सुझाव भी दिए गए. बैठक के दौरान सर्राफा सदस्यों ने पुलिस प्रशासन को कई व्यावहारिक सुझाव भी दिए और हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया. प्रशासन ने शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने पर जोर दिया. इस बैठक में थाना प्रभारी ज्ञान रंजन सर्राफा संघ के अध्यक्ष राहुल बर्मन सचिव राजन बरनवाल, उपाध्यक्ष आसिफ खान उपसचिव राजीव तरवे कोषाध्यक्ष सचिन बर्मन समेत सैकड़ो सर्राफा सदस्य उपस्थित थे.
