बिहार से सटे जंगली इलाके में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़

गिरिडीह

गिरिडीह. गिरिडीह जिले के गांवा थाना क्षेत्र के बिहार से सटे कुरहा के जंगली इलाकों में गांवा थाना पुलिस ने छापेमारी कर अवैध महुआ शराब बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है. गावां सर्किल इंस्पेक्टर सह थानेदार रोहित कुमार ने पुलिस बल के साथ कुरहा जंगल क्षेत्र में छापेमारी की और अवैध महुआ शराब की भट्टी को नष्ट किया है. यहां लंबे समय से अवैध भट्ठी संचालित हो रही थी. पुलिस ने मौके पर ही 400 किलो जावा महुआ और करीब 100 लीटर तैयार शराब को नष्ट कर दिया.
जांच में पता चला कि इस अवैध कारोबार का संचालन मुन्ना साव कर रहा था. पुलिस ने भट्ठी को पूरी तरह ध्वस्त करने के साथ-साथ संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस बाबत इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने कहा कि गावां थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह सिर्फ शुरुआत है. पुलिस की कोशिश है कि पूरे इलाके को अवैध शराब से मुक्त किया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *