गिरिडीह. बढ़ती ठण्ड को देखते हुए गिरिडीह के उपनगरी पचम्बा के कल्याणडीह में वार्ड नम्बर 1 और 2 में मानव सेवा परिवार की ओर से बुजुर्गो के बीच 150 कंबल और पढ़ने वाले बच्चों के बीच पेंसिल कलर का वितरण किया गया जिसमें मानव परिवार के सदस्य लोग मौजूद रहे. बताया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ठंड को देखते हुए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया. साथ ही साथ यह कार्यक्रम प्रतिदिन जारी रहेगा. मौके पर मानव सेवा परिवार के अशोक केडिया, संजय मोदी, मीकू केडिया, बंटी केडिया,प्रमोद अग्रवाल प्रेमा तिवारी मौजूद रहे.
