गिरिडीह. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर गिरिडीह स्थित खंडोली डैम में गिरिडीह पर्यटन विभाग के द्वारा पौधारोपण, साफ सफाई, वाटर स्पोर्ट्स सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय एवं खेल विभाग द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्र के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान इन सभी को पर्यटन स्थल की जानकारी के साथ साथ स्वच्छता, पर्यटन के क्षेत्र में भविष्य आदि को लेकर भी बताया गया। बता दें गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में स्थित खंडोली डैम 71 वर्ष पुराना है और इसे पर्यटन विभाग द्वारा ए केटेगरी के अंतर्गत अधिसूचित किया गया है और यहां देश के विभिन्न शहरों के साथ साथ विदेशों के लोग भी घूमने के लिए आते हैं। वर्तमान समय में पर्यटकों की संख्या में होते बढ़त को देखते हुए आस पास के जगहों में बिज़नस के कई स्कोप भी बने हैं और सड़के दुरुस्त होने से पर्यटकों को यहां पहुंचने में काफी आसानी भी हो रही है। वहीं खंडोली का पहाड़, पार्क, डैम से झरने के रूप में गिरते पानी, प्रवासी साइबेरियन पक्षी सहित आसपास के मनोरम दृश्य भी लोगों का मन खूब मोहते हैं। जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी अर्जुन बारला ने बताया कि खंडोली डैम गिरिडीह के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है और यहां प्रत्येक वर्ष पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। आने वाले समय में इसका अच्छा खासा विकास किया जाएगा जिसके लिए सरकार को प्रपोजल भेजा जा चुका है। जिससे यहां और भी पर्यटक घूमने के लिए आयेंगे। मौके पर जिला पर्यटन विशेषज्ञ अमन राज, आशुतोष कुमार, मुख्य प्रशिक्षक कोच मुकेश कुमार एवं रघुराज रोशन मौजूद रहे।
