गिरिडीह. करवा चौथ पर शुक्रवार को सुहागिनों ने निर्जला व्रत कर अखंड सुहाग की कामना की. शुक्रवार की शाम को शहर के मधुबन वेजिस के निकट सुषमा अरोड़ा के आवास पर सोलह श्रृंगार कर सुहागिन महिलाएं पूजा की थाली लेकर पहुंची. यहां सामूहिक रुप से पूजन कर माता करवा की कथा सुनी. यहां चांद का दीदार करने के बाद पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत पारण की. वहीं कुंवारी युवतियों ने अच्छे वर व घर की कामना करने के बाद तारा (सितारे) को देख व्रत तोड़ा. सुहागिनों ने पूजा में ले वीरो कुडि़ये करवड़ा सब सुहागन करवड़ा…गीत गाकर पांच बार दीपक की थाल को घुमाया. करवा चौथ पति और पत्नी दोनों के लिए आपार प्रेम, त्याग और उत्सर्गो की चेतना लेकर आई. सुहागन महिलाओं ने पूजा कर दे दो मां अपनी पुजारन को वरदान जब तक जीऊ सुहागन जिऊं.. की कामना की. सुहागिनों ने घर के बुजुर्ग से आशीर्वाद लिया. सोनिया वाधवा, सिमर अरोड़ा, सिम्मी अरोड़ा, सिम्मी छावड़ा, जसवीर सलूजा, श्वेता पल्लवी सहित अन्य सिख समाज की महिलाओं ने सामूहिक रुप से करवा चौथ का पूजा किया व अखंड सुहाग का वरदान मांगा.
