गिरिडीह. आगामी दुर्गापूजा पर्व को लेकर मुफस्सिल थाना परिसर में रविवार को 5 बजे शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, सीओ जितेंद्र प्रसाद उपस्थित रहे। वहीं मुफ़सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो समेत मुफस्सिल क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों के अध्यक्ष, सचिव और दोनों समुदायों के प्रबुद्धजन उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित लोगों ने पूजा के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा। इस पर प्रशासन ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान समय पर कर दिया जाएगा। एसडीपीओ और सीओ ने जानकारी दी कि क्षेत्र में कुल 25 पूजा पंडाल हैं। इनमें प्रमुख समस्याएं जैसे विसर्जन के दौरान बिजली के तार, घाट पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था आदि को सूचीबद्ध किया गया है और जल्द ही इनका समाधान किया जाएगा। साथ ही पूजा समिति के पदाधिकारी को शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने को लेकर निर्देश दिया गया। कहा कि बड़े-बड़े पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार और निकास द्वारा बनवाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को पालन करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शांति माहौल में पर्व संपन्न कराने हेतु प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले गाने बिल्कुल न बजाए जाएंगे। इस मौके पर पूजा समिति के लोगों ने भी प्रशासन का सहयोग मांगते हुए अपनी समस्याओं को रखा जिसका निराकरण का सकारात्मक आश्वासन प्रशासन की ओर से दिया गया।
