गिरिडीह. झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने गिरिडीह के बड़ा चौक में कई जरूरतमंदों बीच कंबल का वितरण किया. उन्होंने कहा कि ठंड से किसी भी गरीब को परेशानी न हो, यह प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी प्रखंडों/नगर पंचायतों को आवश्यकता के अनुरूप कंबल उपलब्ध कराए जाएं और वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ पात्रता के आधार पर कराया जाए. मौके पर डीसी रामनिवास यादव, उप नगर आयुक्त प्रशांत लायक, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कौशिक अप्पू समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
