गिरिडीह. गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र से जेएलकेएम के पूर्व प्रत्याशी और गिरिडीह के प्रसिद्ध व्यवसायी स्वर्गीय नवीन चौरसिया के बारहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू पहुंचे। दिवंगत नवीन चौरसिया के आवास पर पहुंचकर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इस दुःखद घड़ी में परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। मंत्री ने परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि नवीन चौरसिया का असामयिक निधन गिरिडीह के लिए एक बड़ी क्षति है। ज्ञात हो कि युवा व्यवसायी और समाजसेवी नवीन चौरसिया ने पिछले विधानसभा चुनाव में गिरिडीह सीट से जेएलकेएम के टिकट पर चुनाव लड़ा था। कुछ समय पूर्व दिल्ली में उनका आकस्मिक निधन हो गया था जिसके बाद से गिरिडीह में उनके समर्थकों और शुभचिंतकों में शोक की लहर है।
