- पिस्टल, बाईक व मोबाइल फोन जब्त
गिरिडीह. मुफ्फसिल थाना पुलिस की टीम ने महज कुछ ही घंटों में गोलीकांड के मुख्य अभियुक्त मो. जाकिर अंसारी उर्फ़ जगु झगरी समेत मो. असलम मंसूरी, मो. फैयाज़ अंसारी उर्फ़ छोटू अंसारी, मो. रुस्तम अंसारी उर्फ़ बबलू अंसारी ओर मो. इरशाद अंसारी उर्फ़ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अम्बाटांड़ निवासी मो. खुर्शीद के ऊपर फायरिंग किये जाने की घटना का भी उदभेदन कर लिया है. यह पूरा मामला पुरानी रंजिश से जुडा हुआ बताया जा रहा है. हालांकि अब से कुछ देर के बाद इस पूरे घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रेसवार्ता कर दी जायेगी. लेकिन पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद कल देर रात को ही पुलिस ने इस घटना में शामिल नामजद अभियुक्त अम्बाटांड़ निवासी मो. जाकिर उर्फ़ जगु झगरी समेत मो. असलम मंसूरी, मो. फैयाज़ अंसारी उर्फ़ छोटू अंसारी, मो. रुस्तम अंसारी उर्फ़ बबलू अंसारी ओर मो. इरशाद अंसारी उर्फ़ सोनू को धर – दबोचा है. साथ ही इस घटना में इस्तेमाल की गयी एक पिस्टल, दो खोखा, एक बाईक व मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है. साथ ही उससे पूछताछ कर पूरी घटना का भी उदभेदन कर लिया है. बता दें कि कल शाम को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अम्बाटांड़ में मो. खुर्शीद नामक एक युवक को ने गोली मार दी थी. जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और गोली चलाने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरु की गयी. इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोली चलाने वाले अभियुक्त मो. जाकिर समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए एक पिस्टल, दो खोखा, एक बाईक व मोबाईल फोन जब्त कर लिया है.
