गिरिडीह. मोंगिया स्टील लिमिटेड ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए मंगलवार को हरसिंहरायडीह स्थित अपनी फैक्ट्री परिसर में एक वृहद रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया. इस पहल का उद्देश्य जीवन बचाने के लिए रक्त की कमी को दूर करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. शिविर का शुभारंभ मोंगिया स्टील के सीएमडी डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया ने स्वयं रक्तदान कर किया. उन्होंने न केवल इस नेक कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की, बल्कि कर्मचारियों और उपस्थित गणमान्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया. इस महादान शिविर में मोंगिया स्टील फैक्ट्री और कार्यालय में कार्य करने वाले तमाम लोगों ने बेहद उत्साह के साथ भाग लिया. कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. इस अवसर पर कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे जिन्होंने इस पुनीत कार्य की सराहना की. मोंगिया स्टील प्रबंधन ने रक्तदान करने वाले सभी कर्मचारियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया. डॉ. मोंगिया ने कहा कि रक्तदान महादान है. हमारा प्रयास है कि हम केवल व्यवसाय में ही नहीं, बल्कि मानव सेवा में भी अपना योगदान दें. हमें खुशी है कि हमारे कर्मचारियों ने इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
