रांची. झारखंड राजभवन का नाम अब आधिकारिक रूप से बदलकर ‘लोक भवन’ कर दिया गया है. गृह मंत्रालय, भारत सरकार की सहमति के बाद राज्यपाल सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. यह बदलाव देशभर के राजभवनों के नाम बदलने की केंद्र सरकार की पहल का एक हिस्सा है जिसका उद्देश्य औपनिवेशिक मानसिकता को हटाकर इन संस्थाओं को ‘जनता के और करीब’ लाना है. राज्यपाल सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना (संख्या: 7/10/2025(Part-I)-G) में कहा गया है कि “केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की सहमति के आलोक में, तारीख 25 नवंबर, 2025 से झारखंड के राज्यपाल की स्वीकृति के उपरांत, राँची स्थित झारखण्ड राजभवन (‘Raj Bhavan’) का नाम आधिकारिक रूप से ‘लोक भवन’ (‘Lok Bhavan’) एवं ग्राम ‘राजभवन’ का नाम ‘लोक भवन’ (‘Lok Bhavan, Jharkhand’) किया जाता है. अधिसूचना पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव के हस्ताक्षर हैं और यह बदलाव उसी दिन से प्रभावी माना जाएगा जिस दिन यह जारी हुआ है. केंद्र सरकार ने औपनिवेशिक शासन से जुड़ी मानसिकता को दूर करने और जनता तथा शासन के बीच की दूरी को कम करने के उद्देश्य से देश के कई राज्यों में ‘राजभवन’ का नाम बदलकर ‘लोक भवन’ करने का फैसला किया है.
