3 अगस्त को नक्सली बंद… गिरिडीह में अलर्ट

क्राइम गिरिडीह

नक्सलियों की हर गतिविधियों पर रखी जा रही है नजर

बिहार से सटे भेलवाघाटी ओर पारसनाथ 

मधुबन के इलाकों में बढ़ी नक्सलियों की गतिविधियां

मृणाल सिन्हा

गिरिडीह : लम्बे समय के बाद एक बार फिर से गिरिडीह जिले में नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ गयी है. गिरिडीह जिले के पारसनाथ ओर बिहार से सटे भेलवाघाटी के इलाकों में पिछले एक सप्ताह से नक्सलियों के दस्ते को भ्रमणशील होने की सूचना पुलिस की टीम को मिली है. ऐसे में पुलिस की टीम अलर्ट मूड़ पर आ गयी है ओर नक्सलियों की हर गतिविधियों पर नजर रख रही है.

तीन अगस्त को नक्सलियों ने बुलाया है झारखण्ड बंद, बड़ी घटना को अंजाम देने की बनाई है रणनीति

गौरतलब रहे है पिछले 20 जुलाई से भाकपा माओवादी संगठन शहीद सप्ताह मना रहा है ओर इसी शहीद सप्ताह के दौरान तीन अगस्त को नक्सलियों में पांच राज्यों में बंद का एलान किया है, जिसमें झारखण्ड राज्य भी शामिल है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण झारखण्ड में विशेष अलर्ट किया गया है. ख़ास तौर पर झारखण्ड के नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी को आईजी माइकल एस राज ने विशेष रूप से अलर्ट रहने का निर्देश दिया है ओर नक्सलियों की हर गतिविधियों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है.

बिहार से सटे भेलवाघाटी में देखी गयी हार्डकोर नक्सली राजू यादव की गतिविधियां

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन अगस्त को झारखण्ड बंद को लेकर नक्सलियों के अलग – अलग दस्ते को गिरिडीह जिला में भेजा गया है. बिहार से सटे गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी के क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से आधा दर्जन नक्सलियों के दस्ते को इलाके में भ्रमणशील होते हुए देखा गया है. इस दस्ते में मुख्य रुप से हार्डकोर नक्सली राजू यादव ओर विजय यादव शामिल है. दोनों के साथ करीब आधा दर्जन नक्सलियों को भी देखा गया है. जिसके बाद पुलिस की टीम इलाके में विशेष नजर रखी हुई है नक्सलियों की हर गतिविधियों पर विशेष नजर रख रही है. गौरतलब रहे की हार्डकोर नक्सली राजू यादव ओर विजय यादव के खिलाफ बिहार के जमुई, झाझा, गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी समेत कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज है. विजय यादव वही नक्सली है जिसने वर्ष 2020 में भेलवाघाटी के पंचायत सचिव विजय राम भदानी का अपहरण कर हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया था. इसके अलावे भी इन दोनों के द्वारा कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया जा चूका है, दोनों जेल से बाहर निकले हुए ओर फिर से दस्ते को मजबूत करने में जुटा हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजू यादव ओर विजय यादव को भेलवाघाटी के इलाके में अपने कुछ दस्ते के सदस्यों के साथ घूमते हुए देखा गया है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजू ओर विजय एक बार फिर से नक्सली दस्ते को मजबूत करने ओर संगठन में नये सदस्यों को जोड़ने का प्रयास कर रहा है.

भेलवाघाटी के जगसिमर में है नक्सली राजू यादव का ससुराल

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हार्डकोर नक्सली राजू यादव का ससुराल गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जगसिमर में हैं, ऐसे में यह अपने दस्ते के. सदस्यों के साथ इलाके में आता रहता है. एक बार फिर से राजू ओर विजय के भेलवाघाटी के इलाके में भ्रमणशील रहने की सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गयी है.

… पारसनाथ के इलाके में एक साथ कई नये मोबाइल नंबर हुए एक्टिव

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लम्बे समय से शांत रहने वाले पारसनाथ के इलाके में भी एक बार फिर से नक्सलियों की गतिविधि बढ़ गयी है. हार्डकोर ओर इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी के बाद पारसनाथ का इलाका शांत हो गया था. लेकिन हाल के 10 – 15 दिनों से फिर इलाके में नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ी हुई है. पारसनाथ ओर मधुबन के इलाके में हाल में कई नये मोबाइल नंबर एक साथ एक्टिव हो गया है. इन मोबाइल नबरों पर नक्सल गतिविधियों से जुड़ी बाते होने की भी बाते बताई जा रही है. एक साथ कई नये नबरों के एक्टिव होने की सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गयी है ओर पुलिस की टेक्निकल टीम ओर रांची से भी इन नबरों पर नजर रखी जा रही है, अब तीन अगस्त को नक्सलियों के बंद होने के ठीक पहले इन नबरों के एक्टिव होने की सूचना पर पुलिस विशेष रूप से नजर रख रही है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *